| 
     
    
    धनखड़ का विकल्प 
    
    विशेष 
    संवाददाता 
    
    
        
    
    
     शिमला
    : भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को आखिर पूर्व उप- 
    राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का विकल्प मिल गया। भाजपा ने अपने सहयोगियों एनडीए के 
    घटक दलों के सहयोग से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भारत का नया 
    उप-राष्ट्रपति बनवा लिया है। 
        
    आरएसएस पृष्ठभूमि के श्री राधाकृष्णन देश के 15वें उप-राष्ट्रपति होंगे। पिछले 
    दिनों हुए चुलावों में चुनाव में कुल 788 लोगों को वोट देने का अधिकार था 
    जिनमें से 781 ने मतदान में हिस्सा लिया। कुल 767 वोट डाले गए जिनमें से 752 
    वोट मान्य रहे। सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि उनके विरोधी सुदर्शन 
    रेड्डी को 300 वोट मिले। उन्होंने 152 वोटों के अंतर से यह चुनाव जीत लिया। 
    बीआरएस और बीजेडी ने चुनाव में भाग नहीं लिया, जबकि राज्यसभा में बीआरएस के 4 
    और बीजेडी के 7 सांसद हैं। 
        
    पूर्व प्रधानमंत्री 92 वर्षीय एचडी देवेगौड़ा व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचे 
    और अपना वोट डाला। इस चुनाव को लेकर भी जमकर राजनीति हुई। कहा जा रहा था कि 
    दक्षिण भारत के प्रत्याशी रेड्डी को दक्षिण भारत के सांसद अपना वोट तेलगू 
    स्वाभिमान के नाम पर दे सकते हैं। हलांकि एनडी का संख्या बल पहले से ही बहुमत 
    का साफ दिख रहा था। लेकिन अंत में सारी अटकलें धराशाही हो गई और राधाकृष्णन 
    चुनाव जीत गए। 
        
    अब देखना यह रह गया है कि नए उन-राष्ट्रपति राज्यसभा में क्या पूर्व 
    उप-राष्ट्रपति की भूमिका में नजर आएंगे या वह नए नजरिए के साथ राज्यसभा का 
    संचालन अपने तरीके से करेंगे। फिलहाल पूर्व उप-राष्ट्रपति धनखड़ ने नए 
    उप-राष्ट्रपति राधाकृष्णन को बधाई देकर अपना मौनव्रत तोड़ लिया है। आरएसएस के 
    एकलव्य पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देकर 
    उप-राष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफे के कारण यह चुनाव 
    हुआ। फिलहाल धनखड़ चौटाला के फार्म हाउस के स्वीमिंग पूल में गोते लगा रहे हैं। 
    वह जहां परेशान थे अब वह सामान्य जीवन जीने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना के 
    अनुसार वह अब शायद ताऊ देवी लाल जयंती समारोह में लोगों के सामने आएंगे। वह 
    क्या कहेंगे इस पर पूरे देश की नजरें लगी हुई हैं।। 
     |