| 
             यदि आप ग्रास 
        साप्ताहिक अपने घर पर मंगवाना चाहते हैं तो कृपया 
            300 रु. सदस्ता शुल्क हम 
        तक पहुंचाने का कष्ट करें । आपके सदस्ता शुल्क पर हम आपको 52 संस्करण
        डाक द्वारा भेजेंगे। इसके लिए कार्यालय में संपर्क करें
        - 
        ग्रास साप्ताहिक, निर्मल निवास, सपरून, सोलन
        (हि.प्र.) 
        न.-9418104770  | 
           
         
        
        बीपीएल के बाद सस्ता राशन वालों की शामत 
        
        मंशा साफ राशन देने वालों की सूची को कम किया जाए... 
        
        
        निजी संवाददाता 
        
        
             शिमला 
        : बीपीएल सूची से हटाए जाने के बाद लाखों लोग सस्ता राशन लेने 
        से भी वंचित रह जाएंगे। मकसद स्पष्ट है कि सरकार की सुविधाएं लेने वाले 
        लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन कम करने की मंशा को लेकर चल रही है। जिस 
        प्रकार लोगों को बीपीएल सूची से बाहर करने की शर्तें रखी गई थी उसी प्रकार 
        अब सस्ता राशन देने में भी सरकार लाखों लोगों के नामों की कटौती करने जा 
        रही है। 
     अब हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के 
        तहत सस्ता राशन लेने वाले पांच लाख से अधिक लोगों की जांच होगी। कहा जा रहा 
        है कि केंद्र सरकार ने राज्य को संदिग्ध लाभार्थियों की सूची भेजी है। 
        खाद्य आपूर्ति और ग्रामीण विकास विभाग को अलग-अलग श्रेणियों की जांच का 
        जिम्मा सौंपा गया है। छह माह से राशन न लेने वाले, दो जगह से राशन ले रहे 
        लोगों और चार पहिया गाड़ी रखने वाले एवं टैक्स देने वालों की जांच खाद्य 
        आपूर्ति विभाग करेगा। 
     पहले कम आय वाले नागरिकों को सरकार सस्ता राशन देकर उनकी 
        मदद करती थी अब नए माप दंड तय कर दिए गए हैं। अधिक जमीन और पक्का मकान रखने 
        वालों की जांच ग्रामीण विकास विभाग करेगा। विभाग की जांच में अपात्र पाए 
        जाने वाले लोगों को हटाया जाएगा। जिन लोगों के पास गाड़ी, पक्का मकान या 
        अधिक जमीन होगी, वे एनएफएसए से बाहर हो जाएंगे। इसके आलावा छह माह से अधिक 
        समय से राशन न लेने वाले और दो जगह से राशन ले रहे लोग भी सूची से बाहर 
        होंगे। 
     अभी तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में तीन श्रेणियों में 
        राशन दिया जा रहा है। प्राथमिकता प्राप्त घरेलू, बीपीएल और अंत्योदय शामिल 
        हैं। इसमें प्रति राशन कार्ड हर सदस्य को दो किलो चावल निःशुल्क, आटा एक 
        रुपए 20 पैसे प्रतिकिलो दिया जा रहा। चीनी 13 रुपए प्रतिकिलो, सभी दालें और 
        एपीएल से दस रिफाइंड तेल रुपए सस्ता दिया जा रहा है। एनएफएसए में ले रहे 
        राशन प्रदेश में सात लाख उपभोक्ता सूची गई है। जांच के बाद लिस्ट केंद्र को 
        भेजी जाएगी। 
     जाहिर है लाखों लोगों को बीपीएल की तरह अब सस्ते राशन 
        लेने वालों की सूची से बाहर कर दिया जाएगा। बिना इस बात की पड़ताल के कि अब 
        तो बाजार में 20-30 लाख रुपए में सैकिंड हैंड कार कोई भी खरीद सकता है। 
        संपत्ति विवाद के कारण कमाई नहीं हो रही है। पक्का मकान गरीब आदमी अपने 
        रिश्तेदारों की मदद से बनवा सकता है। ऐसे गरीब आदमियों को सरकार ने भूखे 
        मारने का पक्का इंतजाम कर दिया है। 
        
        
        --------------------------------------- 
    
    
    विमल नेगी मामले में एक गिरफ्तारी हुई 
    
    
    
    दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया... 
    
    
    
    निजी
    
    संवाददाता 
    
    
        
    शिमला : हिमाचल 
    पावर कॉर्पारेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई ने 
    पहली गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने निलंबित एएसआई पंकज शर्मा को उसके घर घुमारवीं 
    से गिरफ्तार किया है। दिल्ली से सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम हिमाचल पहुंची और 
    घुमारवीं में पंकज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। 
     जांच एजेंसी ने हाल ही में पंकज शर्मा के घर पर छापेमारी 
    कर कुछ दस्तावेज बरामद किए थे, जिन्हें अहम सबूत माना जा रहा है। पंकज शर्मा 
    किसी भी जांच टीम का हिस्सा नहीं थे। वह घटना के समय सबसे पहले मौके पर मौजूद 
    थे। उन पर साक्ष्य छिपाने और नष्ट करने का आरोप है। इससे पहले भी पेन ड्राइव को 
    छिपाने व फॉर्मेट करने के आरोप लगाए गए थे। सीबीआई की जांच का दायरा पावर 
    कार्पारेशन के तत्कालीन अधिकारियों और कर्मचारियों तक फैला हुआ है। अब विमल 
    नेगी मौत मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस संदर्भ में पंकज शर्मा 
    से पूछताछ की जा रही है। विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने आरोप लगाए है कि उनके 
    पति को परेशान किया गया। आरोप है कि पावर कॉर्पारशन के डायरेक्टर देसराज और 
    एमडी हरिकेश मीणा ने उनके पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। 
        
        
        --------------------------------------- 
        
        हिमाचल प्रदेश के 141 कालेजों की रैंकिग की 
        जा रही है 
        
        फिलहाल कालेजों को सेल्फ रैंकिग का ऑप्शन दिया है... 
        
        
        निजी संवाददाता 
        
        
             शिमला 
        : 
        
        कालेज की शिक्षा में प्रतिस्पर्धा लाने के लिए सभी कालेजों की रैंकिंग की 
        जा रही है। कुछ ही दिनों में हिमाचल के सभी 141 कालेजों की जल्द ही फाइनल 
        रैंकिंग जारी की जाएगी। पहले रैंकिंग की टेटेंटिव लिस्ट जारी की जा चुकी 
        है, लेकिन अबकी बार हर कसौटी में खरा उतरने के बाद ही फाइनल सूची सार्वजनिक 
        की जाएगी। 
     इसी रैंकिंग के आधार पर उनके स्तर की पहचान होगी और 
        उन्हें बजट जारी किए जाने को लेकर भी योजनाएं बन पाएंगी। प्रदेश के कालेजों 
        में पहले 20 स्थानों पर रहने वाले कालेजों की रैंकिंग प्रदेश सरकार की 
        स्पेशल कमेटी की ओर से की जाएगी। इसके चलते अब इसी माह में ही फाइनल 
        रैंकिंग जारी कर दी जाएगी। इसके लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से राज्य की 
        कालेजों से फाइनल रिपोर्ट भी मंगवाई जा रही है। इसमें पूछा गया है कि क्या 
        वह इस रैंकिंग से संतुष्ट हैं। कालेजों की तरफ से आने वाले सुझाव व 
        आपत्तियों का अवलोकन करने के बाद शिक्षा विभाग कालेजों की रैंकिंग की अंतिम 
        सूची जारी करेगा। 
     कहते हैं कि अभी शुरुआत में इसका प्रारूप तैयार करने में 
        भले ही कुछ कमियां रह सकती हैं लेकिन आने वाले भविष्य में प्रत्येक कालेज 
        को अपनी रैंकिग सुधारने में हर साल अवसर मिलेंगे। साथ ही कालेज का शिक्षा 
        स्तर और उसकी गुणवत्ता में भी सुधार होता चला जाएगा। कुछ माह पहले ही 
        हिमाचल सरकार ने राज्य के सरकारी कालेजों की इंटरनल रैंकिंग जारी की थी। 
        कुल 141 डिग्री कालेजों में हमीरपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल 
        कालेज ने पहले स्थान पर बाजी मारते हुए शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली 
        और आरकेएमवी कालेज को दूसरे तथा तीसरे स्थान पर धकेल दिया है। संस्कृत 
        कालेजों में फागली कालेज पहले स्थान पर और सोलन कालेज दूसरे स्थान पर रहे। 
        यह रैकिंग कुल आठ संस्कृत कालेजों में से है। 
     इस बार कालेजों को सेल्फ रैंकिंग का आप्शन दिया गया था। 
        कालेजों को ग्रांट जारी करने के लिए यह नया फार्मूला बनाया गया है। इसके 
        मुताबिक नए सत्र से जिस कालेज का जो रैंक है, उसी आधार पर उसे ग्रांट भी 
        जारी की जाएगी। इसके अलावा कालेजों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली रैंकिंग 
        व ग्रेडिंग को भी तैयार किया जाएगा। 
        
        
        --------------------------------------- 
    
    
    
    
    लाहुल की लड़की कैनबरा में 
    
    
    
    निजी
    
    संवाददाता 
    
    
         
    शिमला : हिमाचल 
    प्रदेश के जनजाति क्षेत्र केलांग लाहुल की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार 
    फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। लाहुल के शंशा गांव की रहने वाली भारतीय विदेश 
    सेवा की अधिकारी इरीना ठाकुर को भारत सरकार ने ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा स्थित 
    भारतीय उच्चायोग में डिप्टी हाई कमिश्नर नियुक्त किया है। 
     साल 2012 में इरीना ठाकुर मासूम संघ लोकसेवा आयोग की 
    परीक्षा के जरिए आईएफएस में चयनित हुई थीं। इरीना ठाकुर विदेश मंत्रालय के कई 
    अहम पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश के सीमांत क्षेत्र के छोटे से 
    गांव से निकलकर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली इरीना ठाकुर को पूरे 
    प्रदेश के लोगों की ओर से बधाइयां मिल रही हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना 
    की जा रही है। 
        
        
        --------------------------------------- 
        
        भारत को एशिया कप 
        
        
        निजी संवाददाता 
        
        
             शिमला 
        : 
        
        पिछले दिनों भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4-1 से हराकर हॉकी 
        एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया। हॉकी में मिली जीत को नए तरीके से देखा 
        जा रहा है। जीत के साथ भारत ने 2026 के वर्ल्ड कप में के लिए क्वॉलिफाई कर 
        लिया है। यह खेल बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया। भारत 
        ने चौथी बार यह खिताब जीता। 
     भारत ने अब तक 2003, 2007, 2017 के बाद अब 2025 में चौथी 
        बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया है। टीम इंडिया 1982, 1985, 1989, 
        1994 और 2013 में पांच बार उपविजेता भी रही है। भारत ने 2017 में मलेशिया 
        को फाइनल हराकर आखिरी बार एशिया कप जीता था। कोरिया दूसरी बार ही रनर-अप 
        रही। टीम को 2007 में भी भारत ने ही फाइनल हराया था। भारत के लिए पहला गोल 
        सुखजीत सिंह ने 30वें सेकंड में किया। 
         |