Home Page

खेल रत्‍न पुरस्‍कार 17 जनवरी को राष्‍ट्रपति भवन में दिए जाएंगे

मनु भाकर, डी. मुकेश सहित 34 को मिलेगा अवार्ड...

निजी संवाददाता

     शिमला : ओलंपिक में डबल मेडल जीतने वालों शूटर मनु भाकर, वर्ल्ड चेस चैंपियन डी. गुकेश, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्लेयर प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसी माह की 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में यह पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इनके अलावा पांच कोच को द्रोणाचार्य अवार्ड मिलेगा, इनमें दो लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए है।
     कुल 34 प्लेयर्स को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा इनमें दो लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए हैं। खेल मंत्रालय ने नेशनल स्पोर्टस अवॉर्ड 2024 का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि भनु भाकर ने अगस्त-सितंबर में पेरिस ओलंपिक गेम्स में डबल मेडल जीते थे। वह 10 मीटर एयर पिस्टल इंडीविजुअल और मिक्सड डबल्स में तीसरे स्थान पर रहीं। उनके दो मेडल के दम पर भारत ने पेरिस ओलंपिक में कुल छह मेडल जीते थे। खेल रत्न पाने वाले दूसरे खिलाड़ी 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने सिंगापुर में 11 दिसंबर को वल्र्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता था। इतनी कम उम्र में खिताब जीतने वाले गुकेश दुनियां के पहले प्लेयर बने हैं। इससे पहले 1985 में रूस के गैरी कैस्परोव ने 22 साल की उम्र में यह कीर्तिमान हासिल किया था।
     जिन खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा उनके नाम इस प्रकार से हैं:- ज्योति याराजी (एथलेटिक्स), अन्जू रानी (एथलेटिक्स), नीमू (मुक्केबाजी), स्वीटी (मुक्केबाजी), वतिका अग्रवाल (शतरंज), हाॅकी में सलीमा टेट, अभिषेक, संजय, जरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह, राकेश कुमार (पैरा तीरंदाजी), पैरा एथलेटिक्स में प्रीति पाल, जीवनजी दीप्ति, अजीत सिंह सचिन सरजेराव खिलारी धरमबीर, प्रणव सुरमा, एच होकाटी नेमा, सिमरन जी और नवदीप, पैरा बैडमिटन में नितेश कुमार, तुलसीमथी मुरुगेसन, नित्या श्री सुमति सिवान और मनीषा रामदास, कपिल परमार। पैरा जुडो), पैरा शूटिंग में मोना आग्रवाल, रुबीना फ्रांसिस, स्वप्निल सुरेश कुसाले (शूटिंग), सबजीत सिह (शूटिंग), अभय सिंह (स्क्वैश), साजन प्रकाश (तैराकी), अमन (कुश्ती) के अलावा आजीवन योगदान के लिए सुच्चा सिंह (एथलेटिक्स) और मुरलीकात राजाराम पेटकर को (पैरा-तैराकी) के लिए सम्मान दिया गया।
     इसके अलावा नियमित श्रेणी में द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वालों में सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग) दीपाली देशपांडे (शूटिंग) और संदीप सागवान (हाॅकी) का नाम शामिल है जबकि आजीवन श्रेणी में एस. मुरलीधरन (बैडमिंटन) और अमांडो एम्नेली कोलाको (फुटबाल) को यह अवार्ड मिलेगा।

 
Home Page