सोलन के
सर्राफा बाजार ने हिमाचल प्रदेश में धूम मचाई
भूषण
ज्यूलर्स ने दाव पर लगाई तीन कारें
विशेष संवाददाता
सोलन :
सोलन का सर्राफा बाजार आजकल पूरे हिमाचल प्रदेश में सुर्खियों में है। सोलन के
स्वर्ण बाजार ने हिमाचल ही नहीं हरियाणा और पंजाब तक के सर्राफा बाजार में धूम
मचा रखी है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि यहां के किसी स्वर्ण व्यापारी ने लक्की
ड्रॉ में तीन कारें अपने ग्राहकों को पुरस्कार में देने के लिए रख दी है। वहीं
किसी और ने एक एक लाख रुपए के ड्रॉ प्रतिदिन की घोषणा एक माह तक निकालने की है।
सोलन के बाजार में पिछले एक माह से स्वर्ण बाजार की ही
चरचा है। कुछ मिलाकर करोड़ों रुपए के इनाम स्वर्ण व्यापारियों ने लोगों के लिए
रख दिए हैं। इनमें सबसे अग्रणीय भूषण ज्वेलर्स का नाम है, जिन्होंने अपने
ग्राहकों को तीन टॉटा की कारें ईनाम में दिए जाने की स्कीम चला रखी है। इसी के
साथ पांच होंडा एक्टिवा स्कूटर भी लक्की ड्रा विजेताओं को दिए जाएंगे। इसके
अलावा भी लाखों रुपए के पुरस्कार सोना खरीदने वाले ग्राहकों को दिए जाएंगे। यह
स्कीम 11 दिसंबर तक चलेगी और फिर लक्की ड्रा निकाले जाएंगे।
इसके अलावा एक ज्यूलर ने एक लाख रुपए प्रतिदिन के लक्की
ड्रा निकाले हैं। कुल मिलाकर सर्राफा बाजार सोलन में सभी ज्यूलर्स के पुरस्कार
देने का सिलसिला दीपावली के बाद थम जाएगा जबकि भूषण ज्यूलर्स की स्कीम 11
दिसंबर तक जारी रहेगी। लोग दीपावली के बाद भी ब्याह शादियों का सोना भूषण
ज्यूलर्स से ही लेंगे। उन्हें इस बात का भरोसा भी रहेगा कि शायद सोने की खरीद
में उनके हिस्से में कोई बड़ा ईनाम भी निकल सकता है।
भूषण ज्यूलर्स के इस बड़े धमाके के बाद ग्रास साप्ताहिक ने
संस्थान के एमडी विनय गुप्ता से बात की और पूछा कि वह कैसे इतने बड़े और इतने
सारे ईनाम अपने ग्राहकों को लक्की ड्रॉ में दे रहे हैं। इससे सर्राफा बाजार में
कई प्रकार की भ्रांतियां भी फैल रही हैं। इस पर विनय गुप्ता कहते हैं कि इसका
सीधा जवाब यह है कि उनकी फर्म के ग्राहकों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि उन
से होने वाली कमाई का एक छोटा सा हिस्सा अगर वह ग्राहकों को ईनाम के तौर पर दे
रहे हैैं तो इसमें क्या बुराई है। सभी जानते हैं कि एक तोला सोने का भाव क्या
चल रहा है। कहा जा सकता है कि एक साधारण सा व्यक्ति भी लाखों रुपए का सोना
खरीदता है। ऐसे में जब ग्राहक संख्या ज्यादा है और उन्हें सोना भी उम्मदा किसम
का कई वेराइटियों में मिल रहा है तो कमाई भी होती है। ऐसे में कमाई का हिस्सा
ग्राहकों को भी दिया जाना चाहिए।
श्री गुप्ता कहते हैं कि उनकी आलोचना करने वाले भी उसी
दाम पर वही सोना बेच रहे हैं तो वह अपने ग्राहकों को अपनी कमाई में से मुनाफा
क्यों नहीं दे देते हैं। इसका कारण यह है कि उनकी एक तो ग्राहक संख्या कम है।
दूसरे वह ग्राहकों पर अपना अटूट विश्वास नहीं बना पाए हैं। इसलिए उनके पास
आलोचना करने के अतिरिक्त और कुछ है नहीं। वह यह भी बताते हैं कि उन्होंने दूर
दराज के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जा जाकर लोगों का विश्वास अपनी फर्म के
प्रति स्थापित किया है। तब जाकर वह आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि वह ग्राहकों
को तीन कारों जैसे पुरस्कार अपनी ग्राहक संख्या बढ़ाने के लिए दे रहे हैं।
निश्चित रूप से वह उस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे जिसे सोचकर उन्हें ने इस
दीपावली के लक्की ड्रॉ की स्कीम को शुरू किया है।
कुल मिलाकर सोने की खरीद में हिमाचल के लोगों का ध्यान
सोलन की ओर है। ग्राहक सोना लेने सोलन तक कैसे आ जाते हैं। इस पर सर्राफा
कारोबारियों का कहना है कि जो लाखों रुपए का सोना खरीदेगा तो वह कुछ हजार
टैक्सी पर भी खर्च कर देगा। कहा जा सकता है कि सोलन के सर्राफा बाजार ने प्रदेश
के स्वर्ण बाजार में तहलका मचा रखा है। हलांकि प्रदेश के अन्य भागों से भी इस
बात के समाचार मिल रहे हैं कि उन्होंने भी सामुहिक रूप से अपने ग्राहकों को
सोने की खरीद पर तरह तरह के आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा कर रखी है। आने वाले
वर्षों में सोने की खरीद पर हिमाचल के स्वर्ण व्यापारी नई नई स्कीमें लेकर
बाजार में उतरेंगे। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अब इस कारोबार में बड़ा खिलाड़ी
ही रहेगा।
|