| 
             यदि आप ग्रास 
        साप्ताहिक अपने घर पर मंगवाना चाहते हैं तो कृपया 
            300 रु. सदस्ता शुल्क हम 
        तक पहुंचाने का कष्ट करें । आपके सदस्ता शुल्क पर हम आपको 52 संस्करण
        डाक द्वारा भेजेंगे। इसके लिए कार्यालय में संपर्क करें
        - 
        ग्रास साप्ताहिक, निर्मल निवास, सपरून, सोलन
        (हि.प्र.) 
        न.-9418104770  | 
           
         
    
        सोलन में हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता से 
         
        
    
        निराश लौटे खिलाड़ी 
    
        प्लेयर्स के साथ बदत्तमीजी भी 
        की आयोजकों ने... 
        
    
    
    निजी संवाददाता 
    
    
         सोलन :  
        पिछले दिनों सोलन 
    जिला के कुम्माहरहट्टी में आयोजित ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से मेहमान खिलाड़ियों 
    को निराश होकर अपने घर लौटना पड़ा। साथ ही उन्हें आयोजकों की अभद्रता का शिकार 
    भी होना पड़ा। कहते हैं कि यहां विजेताओं को एक हजार रुपए और उप विजेताओं को 800 
    रुपए के चैक पुरस्कार के रूप में थमा दिए गए। वास्तव में बैडमिंटन जैसे महंगे 
    खेल में एक हजार और 800 रुपए के पुरस्कार देना उनका अपमान करने जैसा ही था। 
     यह भी बताया गया है कि यह टूर्नामेंट हिमाचल के पूर्व 
    मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम पर आयोजित किया जाता है और इस बार इस 
    प्रतियोगिता का उद्घाटन भी स्व. वीरभद्र सिंह के पुत्र और हिमाचल प्रदेश के लोक 
    निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया था। इस प्रतियोगिता के एकल मुकाबले 
    के लिए 800 और युगल मुकाबले के लिए 1500 रुपए प्रवेश शुल्क लिया गया। इसमें भाग 
    लेने के लिए कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी सहित कुछ और जिला के खिलाड़ी भी आए थे। 
    प्लेयरर्स को दो लाख रुपए तक के कुल ईनाम दिए जाने के बारे में कहा गया था। 
     प्रतियोगिता के समापन पर जब विजेताओं को एक हजार और 800 
    रुपए के इनाम दिए जाने लगे तो उनके साथ आए सीनियर प्रशिक्षकों ने इस बात का 
    विरोध जताया कि एक एक खिलाड़ी ने करीब दो हजार रुपए का तो प्रवेश शुल्क ही 
    आयोजकों को दिया है और प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्हें प्रवेश शुल्क के बराबर 
    भी पुरस्कार नहीं दिया जा रहा है। आयोजन समिति के लोगों को इतनी भी शर्म नहीं 
    आई कि प्लेयर्स से जो पैसे आयोजकों ने लिए हैं उसमें चार पांच सौ रुपए और 
    मिलाकर विजेताओं को ईनाम बांट दिए जाते। 
     कई लोगों ने इस पूरे प्रकरण की विडियो भी सोशल मीडिया में 
    जारी कर दी। तमाम फजीहत होने के बाद आयोजकों ने जो तर्क दिए वह किसी के गले 
    नहीं उतर रहे हैं। आयोजकों का कहना है कि उन्होंने टूर्नामेंट में बहुत पैसा 
    प्लेयर्स के लिए खर्च किया है। जिन मेहमान खिलाड़ियों के साथ आयोजकों ने 
    बदत्तमीजी की है उनका कहना था कि वह कभी यहां नहीं आएंगे।
        
        
        --------------------------------------- 
    
    
    सोलन पुलिस ने नकली लेफ्टिनेंट कर्नल को गिफ्तार किया 
    
    
    
    नकली पहचान रचाने वालों पर पुलिस की कड़ी निगाहें... 
    
    
    
    
    निजी
    
    संवाददाता 
    
    
    
        
    सोलन : 
    पिछले दिनों सोलन पुलिस ने अपने आपको 
    लेफ्टिनेंट कर्नल बताने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी 
    चंबाघाट में फर्जी पुलिस अधिकारी बताने वाले शक्स को पुलिस ने धर दबोचा था। कहा 
    जा सकता है कि सोलन में नकली पहचान रखकर घूमने वालों पर पुलिस कड़ी निगाह रखती 
    है। अब एक नया मामला सामने आया है। 
     डगशाई में सामने आए फर्जी दस्तावेज रखने के मामले में 
    पुलिस ने आरोपी नकली लेफ्टिनेंट कर्नल को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। 
    कहते हैं डगशाई में तैनात एक सेना के अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी 
    यूनिट के एक सेना के ही लेफ्टिनेंट कर्नल ने अफसर ने जाली पहचान पत्र तैयार किए 
    हैं। इस आधार पर पुलिस ने जांच दल गठित किया और इस व्यक्ति को गुपचुप तरीके से 
    अपने काबू में ले लिया। 
     पुलिस जांच में पता चला है कि ड्राइविंग लाइसेंस, राशन 
    कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व सशस्त्र बल पहचान पत्र उसके पास से मिले हैं। 
    जिन पर लेफ्टिनेंट कर्नल की फोटो के साथ ताहिर मुस्तफा नाम लिखा हुआ था। जांच 
    में आरोपी के पास से बिना लाइसेंस की 12 बोर की सिंगल बैरल गन भी बरामद हुई। गन 
    पर न तो किसी कंपनी का मार्का था और न ही सीरियल नंबर। 23 अगस्त 2023 को 
    मुख्यालय 95 इन्फैंट्री ब्रिगेड के आदेश पर गठित बोर्ड ने आरोपी से बंदूक और 
    कथित सरकारी दस्तावेज जब्त किए थे। 
     जांच में सामने आया कि आरोपी ने एक ही नंबर पर तीन 
    अलग-अलग नामों से पहचान पत्र बनवाए थे। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही 
    है। 
    सोलन में इससे भी पहले नकली पुलिस या सेना के अधिकारी बनकर घूमने वालों पर कड़ी 
    निगरानी रखती है। कुछ माह पहले रॉग पार्किंग करने पर जब एक महिला कास्टेबल ने 
    उसे वहां से हट जाने को कहा तो उसने पुलिस अधिकारी होने की धौंस दिखाई महिला को 
    शक होने पर उसने स्थानीय पुलिस से मदद मंगवा ली। बाद में जब गहराई से जांच की 
    गई तो वह नकजी पुलिस अधिकारी निकला। सोलन से कई तरह के पर्यटक शिमला की ओर जाते 
    हैं जिनमें से कई लोग नकली पहचान लेकर चलते हैं ऐसे लोगों की निगाह रहती है और 
    सूचना मिलने पर कार्यवाही हो जाती है। 
        
        
        --------------------------------------- 
        
        कार्तिक मास के कृष्ण 
        पक्ष में मनाया जाता है करवा चौथ 
        
        
        माता करवा और गणेश जी को समर्पित होता है व्रत... 
        
        
        निजी संवाददाता 
        
        
            
        सोलन : पति की लंबी 
        आयु के लिए रखे जाने वाला करवाचौथ का व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास माना 
        जाता है। यह पर्व 10 अक्तूबर को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थ तिथि 
        को मनाया गया। महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए यह व्रत रखती हैं। 
     जानकारों के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 
        इस साल नौ अक्तूबर की रात 10:54 बजे से शुरू होकर 10 अक्तूबर की शाम 7:38 
        बजे तक था। करवाचौथ 2025 का व्रत दस अक्तूबर यानी शुक्रवार को रखा गया। 
        मान्यताओं के अनुसार करवाचौथ का व्रत सबसे पहले देवी पार्वती ने भगवान शिव 
        के लिए रखा था। इस व्रत के प्रभाव से उन्हें अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य 
        जीवन का आशीर्वाद मिला। तभी से सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और 
        अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह उपवास करती आ रही हैं। 
     ऐसी भी मान्यता है कि करवाचौथ का व्रत मुख्य रूप से माता 
        करवा और भगवान गणेश को समर्पित होता है। इसके अलावा इस दिन भगवान शिव, माता 
        पार्वती, कार्तिकेय देव और चंद्र देव की भी पूजा की जाती है। 
     सबसे पहले महिलाएं सूर्योदय से पहले स्नान करें और नए 
        वस्त्र पहनकर श्रृंगार करती हैं। मायके से आई सरर्गी का सेवन सूर्योदय से 
        पहले करके व्रत रखती हैं। इसके बाद गणेश जी और माता करवा की पूजा कर व्रत 
        का संकल्प लेती हैं। शाम के समय शुभ मुहूर्त में शिव-पार्वत, गणेश जी, 
        कार्तिकेय और माता करवा की पूजा होती है। पूजा थाली में रोली, अक्षत, मिठाई 
        और जल से भरा करवा रखा जाता है। पूजा के दौरान करवाचौथ की कथा सुनी और पढ़ी 
        जाती है। रात में चंद्रमा निकलने पर महिलाएं छलनी से चंद्रमा के दर्शन करके 
        अपना उपवास तोडद्यती हैं। 
    
        
        
        --------------------------------------- 
    
    
    
    
    सड़कों का बुरा हाल हुआ 
    
    
    
    
    निजी
    
    संवाददाता 
    
     
    
        
    सोलन : 
    
    
    
    नगर में भारी बरसात के बाद सड़कों का बुरा हाल हो गया है। इसके अलावा वार्ड में 
    रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सोलन नगर के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में 
    भी सड़कें और मार्ग बुरे हाल में हैं। अब बरसात लगभग खत्म हो गई है और सर्दी ने 
    अपनी दस्तक दे दी है। यदि समय रहते इन सड़कों और मार्गों को ठीक नहीं किया गया 
    तो फिर यह कार्य अगले वर्ष अप्रेल माह के बाद ही हो पाएगा। क्योंकि सर्दी में 
    सड़कों का ढांबरीकरण नहीं किया जाता है। 
     सोलन में इस बार इतनी भयंकर बरसात हुई कि सड़कें और आम 
    रास्ते भी नदी नालों में परिवर्तित हो गए। इनमें बड़े बड़े गढ्ढे पड़े हुए हैं और 
    यहां वाहन चलाना भी काफी मुश्किल हो गया है। इसी के साथ नगर की स्ट्रीट लाइटें 
    भी टूट चुकी हैं और उन्हें ठीक करने की तुरंत आवश्यकता है। लोगों का कहना है कि 
    इन रास्तों को जल्दी से जल्दी ठीक करवाया जाए ताकि छोटे दिन हो जाने पर भी 
    लोगों को परेशानी न हो।
    
         |