Home Page |
EDITORIAL BOARD संपादकीय मंडल Editor :- Sanjay Hindwan संपादक :- संजय हिंदवान संजय हिंदवान की आयु 55 वर्ष है। वह करीब 20 वर्ष की आयु से ही पत्रकारिता जगत में प्रवेश कर गए थे। वह एक जाने मानने पत्रकार हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि करने के बाद करनाल हरियाणा से प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार 'विश्व मानव' पत्र से बतौर उपसंपादक डेस्क पत्रकारिता से सक्रीय पत्रकारिता की शुरुआत की। इससे पहले वह सोलन से संवाददाता के रूप में काम करते रहे हैं। बाद में गुड़गांव से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र 'जनसंदेश' में वह वरिष्ठ उपसंपादक व शिफ्ट प्रभारी के तौर पर कार्यरत रहे। इसके बाद औररंगाबाद (महाराष्ट्र) से प्रकाशित 'देवगिरी तरुण भारत' हिन्दी संस्कर के खेल संपादक और शिफ्ट प्रभारी पद पर कार्यरत रहे। संजय हिंदवान ने आल इंडिया रेडियो नई दिल्ली की राष्ट्रीय प्रसारण सेवा के लिए भी कार्यक्रम तैयार किए। देश भर के नामीगिरामी समाचार पत्रों में उनके लेख प्रकाशित होते रहे हैं। 'अमर उजाला' से सोलन ब्यूरो प्रमुख की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने 'ग्रास' साप्ताहिक समाचार पत्र और www.grasindia.com वेबसाइट शुरू की। इसके अतिरिक्ति वह समाजसेवी के तौर पर हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में जनहित याचिकाएं भी लड़ते रहे हैं। -------------------------- Adviser Editor :- Late. Sh. Virendra Kumar सलाहकार संपादक :- स्व. श्री वीरेन्द्र कुमार स्व. वीरेन्द्र कुमार का निधन 87 वर्ष में हो गया। वह हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृति लेने के बाद समाजसेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दे रहे थे। वह ग्रास साप्ताहिक समाचार पत्र के सलाहकार संपादक थे। वह एम. ए. इंग्लिश लिटरेचर थे। अब वह एक सामाजिक संस्था ट्रयू फाइटरस चलाते थे। अपने निधन से पहले तक वह सुप्रीम कोर्ट और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में जनहित याचिकाओं के माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में अपाना योगदान दे रहे थे। उनके समाज के प्रति दिए गए सहयोग को लोग कभी भुला नहीं पाएंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। --------------------------
Manager :- Ravneet Singh व्यवस्थापक :- रवनीत सिंह
-------------------
Computer :- Sarita कम्प्यूटर :- श्रीमती सरिता
----------------------
Co-opration सहयोगी
Rekha Hindwan श्रीमती रेखा हिंदवान ------------------------
Ankita Uniyal अंकिता उनियाल
---------------------- REPORTERS पाठक ही ग्रास के संवाददाता ग्रास साप्ताहिक समाचार पत्र ने देश भर की रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए कोई सीमा तय नहीं की है। भारत वर्ष के किसी भी कोने में बैठा व्यक्ति देश के किसी भी मस्ले पर अपनी बात कहने का हक रखता है। कोई भी व्यक्ति जो हिन्दी भाषा में पकड़ रखता है वह इस समाचार पत्र में अपना लेख भेज सकता है। साथ ही वह देश के किसी भी कोने में पत्रिका का शुल्क अदाकर डाक द्वारा ग्रास समाचार पत्र की प्रति भी प्राप्त कर सकता है। या इंटरव्यू नेट पर हमारे वेबसाइट के माध्यम से इस समाचार पत्र को पढ़ सकता है। लेखकों से हमारा आग्रह है कि वह किसी भी विषय पर लेख लिखते समय अपनी संवैधानिक सीमाओं को न लांघें और अपने मस्तिष्क में आने वाले विचारों को बेबाकी से पृष्ठों में उकेर दें। ऐसे तैयार किए गए विचार कोई भी पाठक अपने परिचय के साथ हमें प्रेषित कर सकता है। साथ ही यदि लेख के साथ जरूरी हों तो रंगीन चित्र भी हमें भेजे जा सकते हैं। संपादक मंडल की स्वीकृति के बाद ही आपके लेख हमारी वेबसाइट और समाचार पत्र में प्रकाशित किए जाएंगे। साथ ही लेखों पर पराश्रमिक भी अदा किया जाएगा। जो लेखक अपना नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं उन्हें भी अपना नाम, पता और फोन न. संपादक मंडल को बताना होगा। हमें भेजे गए लेख की फोटो कापी अपने पास रख लें ताकि वह प्रकाशित न होने पर आपके अन्यत्र उपयोग के लिए काम आ सके। यदि एक माह के भीतर आपका लेख हमारी वेबसाइट या समाचार पत्र में न दिखे तो उसे हमारी ओर से रद्द समझ लें। प्रत्येक लेख पर लेखक को 1000 से 3000 रुपए पारश्रमिक अदा किया जाएगा। यदि संपादक मंडल स्वीकृति प्रदान करेगा तो इससे भी अधिक पारश्रमिक अदा किया जा सकता है। रिपोर्ट या लेख पर कितना पारश्रमिक अदा किया जाएगा या फैसला संपादन मंडल तय करेगा। संपर्क करें- संजय हिंदवान संपादक ग्रास साप्ताहिक, निर्मल निवास, सपरून, सोलन (हिमाचल प्रदेश) -173211 (भारत) |
Home Page |