Home Page

कंगना रणौत हिमाचल आती हैं, सुर्खियां बटोर ले जाती हैं

कंगना का झूठ बिजली बोर्ड ने पकड़ लिया...

विशेष संवाददाता

     शिमला : सीने तारिका और हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रणौत जब भी हिमाचल आती हैं सुर्खियां बटोर कर ले जाती हैं। इस बार भी जब वह हिमाचल आई तो उन्होंने मंच से मौजूदा सुक्खू सरकार पर आक्रमण करते हुए कह दिया कि हिमाचल सरकार ने उन्हें एक लाख रुपए का बिजली का बिल थमा दिया, जबकि वह यहां कम ही रहती हैं। इसके अलावा उन्होंने मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर किंग-क्वीन की बात कहकर हिमाचल के लोगों को बता दिया कि वह हिमाचल आई हुई हैं।
     भले ही लोकसभा में कंगना रणौत को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बोलने से पहले चुपचाप बैठने के लिए कह दिया हो पर जब मंच पर माइक कंगना के हाथ में हो तो सभी का ध्यान उनकी तरफ रहता है कि वह इस बार क्या ऐसी बात करती हैं कि अखबारों की सुर्खियों बन जाएं। इस बार भी उन्होंने चिरपरिचित अंदाज में अपने बिजली के बिल का मामला सार्वजनिक मंच से उठा दिया। लेकिन दूसरे दिन ही बिजली बोर्ड ने उनके बिल की डिटेल सार्वजनिक करते हुए कह दिया कि उन्हें बिजली बोर्ड ने हाई टेंशन लाइन से कनेक्शन दिया है। उन्होंने जब अपना बिजली का बिल भरा ही नहीं है तो फिर पुरानी अदायगी तो नए बिल के साथ आएगी ही। बिजली बोर्ड ने कंगना के बयान को झूठा बताते हुए कहा कि उन्होंने पूरी तरह जांच परखकर ही कंगना को नियमों के अनुसार ही बिजली का बिल जारी किया है। इससे कंगना रणौत की काफी किरकिरी हुई है।
     इसके अलावा कंगना ने अपने प्रतिद्वंदवी और प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर कटाक्ष करते हुए कह दिया कि वह परिवार की वजह से किंग हैं और वह (कंगना) अपनी मेहनत से क्वीन बनी हैं। उनके इस बयान की निंदा करते हुए विक्रमादित्य सिंह की माता और प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कंगना के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि कंगना कुछ भी बोल देती हैं, उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। इस बयान से भी कंगना ने सुर्खियां बटोरी और गायब हो गई। इसके अलावा उन्होंने भाजपा की महिला नेत्रियों से भी माला पहनने से इंकार कर दिया जिसकी राजनैति क्षेत्र में खूब चरचा छिड़ी हुई है।
     कंगना अपने विवादास्पद बयानों के लिए पूरी दुनियां में मशहूर हैं। वह कब क्या बोल जाएंगी किसी को कुछ भी आभास नहीं होता है। लेकिन एक बात तों माननी पड़ेगी कि कंगना अपने उटपटांग बयानों से भी सुर्खियां बटोर ले जाती हैं। उनके बयान की खूब चरचा होती है। शायद कंगना को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है इसीलिए वह कुछ दिन बाद जानबूझकर फिर कोई नया बयान जारी कर देती हैं ताकि वह सुर्खियों में बनीं रहें।
     हिमाचल प्रदेश में कंगना के अलावा तीन और भाजपा के सांसद भी हैं वह कब हिमाचल आते हैं और कब यहां से चले जाते हैं इसके बारे में कम ही लोगों को पता चल पाता है। लेकिन जैसे ही कंगना का बयान अखबारों की सुर्खियों में आता है, पूरे प्रदेश को ही नहीं पूरे देश को पता चल जाता है कि कंगना आजकल हिमाचल पहुंच गई हैं। लगता है कि कंगना का बयान उनकी प्रदेश में हाजिरी लगाने के लिए ही बाहर आता है।

Home Page