चौहान का बयान
विशेष संवाददाता
शिमला : तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस अनिल चौहान ने पिछले महीने पाकिस्तान के
साथ हुई दो दिनों की जंग पर यह खुलासा किया कि इस दौरान भारतीय सेना को भी
नुक्सान हुआ है। उन्होंने पूरी सतर्कता बरतते हुए सिंगापुर में एक साक्षातकार
के दौराने अपनी बात कही।
उन्होंने पत्रकार की बात के जवाब में कहा कि सवाल यह नहीं है कि भारतीय सेना को
कोई नुक्सान हुआ, सवाल यह है कि वह नुक्सान क्यों हुआ और उसे कितनी मुस्तैदी से
सुधार लिया गया। अब इस पर देश भर में खबरें अजीब ढंग से फैलाई जा रही हैं। यह
बात ठीक नहीं है। सभी को इस बात पर गौर करना चाहिए कि सीडीएस ने पत्रकार के
सावल के जवाब में क्या शब्द इस्तेमाल किए।
कुल मिलाकर उन्होंने माना की पाकिस्तान के साथ जंग में सेना को नुक्सान हुआ और
उसे ठीक करके लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया। देश के सभी पायलेट अपना काम करके
सुरक्षित लौट आए। देश के लिए इतना ही काफी है कि जंग हुई है तो नुक्सान तो होगा
ही, देखना यह है कि सेना पूरे पराक्रम के साथ लड़ी और उसने दुश्मन के दांत खट्टे
किए। इसमें कोई शक नहीं है कि सेना को जितना काम दिया था उन्होंने पूरा जोखिम
उठाते हुए वह काम कर डाला।
अब यह तो राजनीति है कि पांच जहाज गिरा दिए गए या नहीं गिराए, यह पूछना भी ठीक
नहीं है। क्योंकि जो लोग ऐसा पूछ रहे हैं उनकी मंशा यही है कि वह अपनी राजनीति
चमकाना चाहते हैं और सरकार को किसी रूप में सेना का नाम लेकर विफल साबित करना
चाहते हैं। जंग का वह फेज अब समाप्त हो गया है और जो भी बातें चल रही हैं वह
राजनीति के अतिरिक्त और कुछ भी नहीं है। अब प्रधानमंत्री चाहे सेना की वर्दी
में अपने हार्डिंगस लगवाएं यह विपक्ष सरकार को विफल बताए यह सब राजनीति है।
|